गिरिडीह में बीजेपी का महाजनसंपर्क अभियान 22 जून को : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जनसभा को करेंगे संबोधित

Edited By:  |
Reported By:
giridih mai bjp ka mahajansamparka abhiyaan 22 june ko giridih mai bjp ka mahajansamparka abhiyaan 22 june ko

गिरिडीह : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम के समय में परिवर्तन किया गया है. जेपी नड्डा 22 जून को गिरिडीह के झंडा मैदान में दोपहर 2 बजे आने वाले थे. अब वे 4 घण्टे पहले यानी 22 जून को सुबह 10 बजे आयेंगे. नया परिसदन भवन में मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी और कार्यक्रम प्रभारी सह बोकारो विधायक विरंचि नारायण ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी.


बताया कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम में समय परिवर्तन हुआ है। जेपी नड्डा का जो कार्यक्रम 22 जून को गिरिडीह के झंडा मैदान में दोपहर 2 बजे था उसके समय मे परिवर्तन होकर अब वह कार्यक्रम 4 घण्टे पहले यानी 22जून सुबह 10 बजे होगा।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा महाजनसंपर्क अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम गिरिडीह में तय हुआ है. इस दौरान केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 9 साल पूरे हुए हैं. 9 साल बेमिसाल इसके तहत पूरे देश के अंदर भारतीय जनता पार्टी की ओर से यह तय किया गया है कि हमलोग 30 मई से 30 जून तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से महाजनसंपर्क अभियान करेंगे. इस अभियान के तहत विभिन्न जनसमुदाय से मिलने का हो, लाभार्थी से मिलने का हो, विशिष्ट जनों से मिलने का हो, बड़े कार्यक्रम आयोजित कर लाभार्थी से अपनी बात करनी हो इन सब कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का आगमन 22जून को गिरिडीह में होना है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.