जनरल उपेन्द्र द्विवेदी बने नये सेना प्रमुख : नये आर्मी चीफ का संभाला पदभार, जनरल मनोज पाण्डेय हुए सेवानिवृत

Edited By:  |
 General Upendra Dwivedi becomes the new army chief  General Upendra Dwivedi becomes the new army chief

NEWS DESK :जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने रविवार (30 जून) को नए आर्मी चीफ का चार्ज संभाला। जनरल उपेन्द्र द्विवेदी 30वें सेना प्रमुख हैं। वे इसी साल 19 फरवरी को वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बने थे। आर्मी चीफ बनने पर उपेन्द्र द्विवेदी लेफ्टिनेंट जनरल से जनरल रैंक पर प्रमोट हुए हैं।

भारत सरकार ने 11 जून की रात उन्हें आर्मी चीफ बनाने का ऐलान किया था। इससे पहले वे सेना के वाइस चीफ, नॉर्दर्न आर्मी कमांडर, DG इन्फेंट्री और सेना में कई अन्य कमांड के प्रमुख के रूप में काम कर चुके हैं। उन्होंने आर्मी चीफ के तौर पर जनरल मनोज पाण्डेय की जगह ली है। जनरल मनोज पाण्डेय आज ही रिटायर हुए हैं। लास्ट वर्किंग-डे पर सेना की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वे 26 महीने तक आर्मी चीफ रहे।

भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज पाण्डेय को उनके कार्यकाल के अंतिम दिन औपचारिक विदाई दी गई। जनरल पाण्डेय ने 26 महीने का शानदार कार्यकाल पूरा किया और दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।