गया पुलिस को मिली बड़ी सफलता : 135 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 5 अरेस्ट, पढ़े पूरी खबर

Edited By:  |
Reported By:
gaya police ko mili badi safalta gaya police ko mili badi safalta

गया : खबर है गया से जहां ब्राउन शुगर तस्करी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। जिले के जीटी रोड संख्या-2 पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर एक स्कार्पियो वाहन से 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के पास से 135 ग्राम ब्राउन शुगर भी पुलिस ने बरामद किया है।

इस संबंध में सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने डोभी थाना क्षेत्र के जीटी रोड संख्या-2 पर कल्याणी पेट्रोल पंप के समीप जांच के लिए एक स्कोर्पियो वाहन को रोका। वाहन पर 5 लोग सवार थे, सभी से पूछताछ के दौरान उनकी गतिविधि संदिग्ध पाई गई। जिसके बाद वाहन की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान वाहन से 135 ग्राम ब्राउन शुगर, 5 मोबाइल, 2 लाख 19 हजार रुपये नगद एवं जब उनके साथ चल रहे एक टीवीएस मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त किया है। इस मामले में उक्त 5 व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने कहा कि उक्त सभी लोग ड्रग्स के अवैध धंधे से जुड़े हैं। जो झारखंड, बिहार और उत्तरप्रदेश राज्य में मादक पदार्थों की तस्करी किया करते है। इनका अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। जब्त किए गए ब्राउन शुगर की कीमत लगभग 10 लाख रुपये से भी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया जाएगा।

वहीँ गिरफ्तार होने वालों में झारखंड के हजारीबाग जिला के चौपारण निवासी बसंत कुमार, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला के रानीपुए डेरा गांव निवासी सुनील यादव, चौपारण थाना के दइहर गांव निवासी प्रवेश कुमार दांगी, उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिला के जीपुर गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह यादव एवं उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिला के दिलदार नगर थाना क्षेत्र के अमनौरा गांव निवासी विकास बहादुर सिंह को शामिल है।