व्यवसायी से मांगी 15 लाख की रंगदारी : गया पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा, दो अपराधी गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
gaya police ko mili badi safalta gaya police ko mili badi safalta

GAYA :गया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाजार निवासी व्यवसायी मो. मुर्शीद से 15 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त मोबाइल और सिमकार्ड को भी बरामद किया गया है।

गया एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि विगत 6 नवंबर को मोबाइल कॉल के माध्यम से फतेहपुर बाजार निवासी मोहम्मद मुर्शीद से 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। फिरौती ना देने पर उनके बेटे को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद इससे संबंधित मामला फतेहपुर थाना में दर्ज किया गया था।

एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि इसे लेकर एडिशनल एसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।जिसमें तकनीकी सेल के भी पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया। तकनीकी अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने दिल्ली से अंकित कुमार को गिरफ्तार किया।अंकित कुमार गया शहर के सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के नादरगंज मोहल्ले का रहने वाला है। पुलिस उसे दिल्ली से लेकर वापस लौट रही है।अंकित से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर फतेहपुर थाना क्षेत्र के निवासी नवी बुल्ला उर्फ मोहम्मद सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो वादी का चचेरा मामा है।

हरप्रीत कौर ने कहा कि इस घटना में शामिल दोनों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही जिस मोबाइल और सिमकार्ड से व्यवसायी को धमकी दी गई थी, उसे भी बरामद कर लिया गया है। मामले का पुलिस ने पूरी तरह से उद्भेदन कर लिया है। पुलिस गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट ...