गया में हम पार्टी को लगा बड़ा झटका : हम के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत कई लोगों ने दिया इस्तीफा
गया जी: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान हम पार्टी को बड़ा झटका लगा है. हम पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राधेश्याम प्रसाद एवं राष्ट्रीय संगठन सचिव प्रो. कौशलेंद्र कुमार ने पूरी कमेटी के साथ इस्तीफा दे दिया है.
पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राधेश्याम प्रसाद ने प्रेसवार्ता में कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान जीतन राम मांझी एवं उनके पुत्र संतोष कुमार सुमन के द्वारा टिकट वितरण में धन-बल का खेल किया गया. साथ ही सामाजिक न्याय के साथ नाइंसाफी की गई. जहां पिछड़ा वर्ग का सीट होना चाहिए था, वहां उन्होंने जानबूझकर सीट नहीं ली. इतना ही नहीं, विगत कई वर्षों से कड़ी मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया गया.
एक जाति विशेष का जीतन राम मांझी समर्थन करते हैं और वैसे लोगों को ही टिकट दिया गया है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर हम अपने पद एवं प्राथमिक सदस्य के साथ कमेटी के सभी लोगों के साथ इस्तीफा दे रहे हैं. साथ ही ऐलान करते हैं कि विधानसभा चुनाव के दौरान गया जिले की जिन चार सीटों पर हम पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं,हमलोग उन्हें हराने का कार्य करेंगे.
गयाजी से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट--





