परिजन परेशान. : GAYA में 22 अगस्त से लापता है दसवीं का छात्र दिवांशु..परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल


Desk:-गया के बुनियादगंज थाना के बिहार सौंधी गाँव का दसवीं का छात्र दिवांशु 22 अगस्त से ही लापता है..परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं पुलिस अभी तक दिवांशु का सुराग ढूंढने में विफल रही है जिसकी वजह से परिजन के साथ ही ग्रामीण भी नाराज हैं.
बताते चलें कि दिवांशु राज दशवीं का छात्र है और 22 अगस्त को वह मानपुर पटवा टोली स्थित बॉयज कोचिंग सेंटर से शाम लगभग 06 बजे ट्युशन पढ़कर वापस साईकिल से घर लौट रहा था,पर वह रास्ते से ही ग़ायब हो गया था।घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की और फिर बुनियादगंज थाना में लिखित शिकायत की पर पुलिस अभी तक पता लगाने में विफल रही है.
स्थानीय पुलिस ने कई सीसीटीवी की जांच पड़ताल की है.इसमें दिवांशु कुकरा देवी स्थान तक दिखाई पड़ रही है ..उसके बाद उसका अता-पता नहीं चल पाया है.पुलिस ने कई जगह पोस्टर भी चिपकाए हैं और सुराग ढूंढने की कोशिश का दावा वह कर रही है.इस बीच दिवयांशु को लेकर किसी तरह की सूचना परिवार को नहीं मिल पा रही है..अपहरण या किसी दुश्मनी को लेकर भी किसी ने फोन नहीं किया है.इस वजह से किसी अनहोनी को लेकर परिजन परेशान हैं और मां लोमा कुमारी का रो-रोकर बुला हाल है.वहीं बूढ़े दादा-दादी भी परेशान दिख रहें हैं.