गढ़वा में बड़ा हादसा : तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत, घटना से गांव में पसरा मातम

Edited By:  |
Reported By:
garhwa mai bada hadsa garhwa mai bada hadsa

गढ़वा : इस वक्त की बड़ी खबर गढ़वा से है जहां जिले में एक बार फिर बड़ी दुर्घटना हुई है. सदर थाना क्षेत्र के उड़सुग्गी गांव में तालाब में स्नान करने गए 8 बच्चों में से 4 बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी बच्चों के शव को तालाब से बाहर निकलवाया और सदर अस्पताल भेजा.

बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र के उड़सुग्गी गांव में चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए गांव के 8 मासूम बच्चे पास के एक गड्ढानुमा तालाब में नहाने गए थे. स्नान करने के दौरान गहरे पानी में सभी बच्चे डूब गये. दुर्घटना में 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तालाब के जिस हिस्से में बच्चे गए थे, वहीं किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खोदा गया एक गहरा गड्ढा था, जिसमें पानी भरा हुआ था. इसी गहराई ने हरिओम, बम कुमार, ठुरुवा, और लकी को अपनी आगोश में ले लिया. बाकी चार बच्चे जैसे-तैसे वहां से बच निकले. लेकिन जो चले गए, वो कभी लौटकर नहीं आए. घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. माता-पिता बदहवास होकर दौड़ पड़े. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से चारों शवों को तालाब से बाहर निकाला और सदर अस्पताल भेजा. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. परिजनों ने कहा की गांव में किसी के द्वारा वन विभाग के जमीन पर दो से तीन सौ फीट गड्ढा खोद कर ऐसे ही छोड़ दिया था. जिस कारण उसमें पानी जमा हो गया था. इसमें बच्चे नहाने गए थे और सभी की मौत हो गई.

वहीं विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि इसकी जाँच होनी चाहिए और कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं जेएमएम के पूर्व जिला अध्यक्ष ने भी जाँच की मांग की है. पूर्व मुखिया ने कहा कि हमारे पंचायत में बड़ी घटना घट गई है जिसमें 4 बच्चों की मौत हो गई है.

मामले में सदर अस्पताल उपाधीक्षक ने कहा कि पानी में डूबकर चार बच्चों की मौत हुई है. पोस्टमार्टम के बाद बाकी बातें क्लियर होगी. वहीं एसडीएम ने कहा कि बहुत दुःखद घटना घटी है. चार बच्चों की मौत हुई है. डॉक्टर ने सीपीआर देने की कोशिश की. लेकिन बचा नहीं पाए.