गणतंत्र दिवस 2026 : बेतिया में गणतंत्र दिवस पर मंत्री मंगल पांडे ने किया ध्वजारोहण

Edited By:  |
gantantra diwas 2026 gantantra diwas 2026

बेतिया: 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बेतिया के ऐतिहासिक महाराजा स्टेडियम में शान से तिरंगा फहराया गया. प्रभारी मंत्री मंगल पांडे ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. इस मौके पर पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आया.

कार्यक्रम में जिलाधिकारी तरनजोत सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन सहित प्रशासनिक व पुलिस के वरीय अधिकारी उपस्थित रहे. ध्वजारोहण के बाद सुरक्षा बलों एवं स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक परेड प्रस्तुत की गई,जिसे उपस्थित जनसमूह ने तालियों के साथ सराहा.

समारोह के दौरान देश की एकता,अखंडता और संविधान के प्रति निष्ठा का संदेश दिया गया. कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ.

इस दौरान प्रभारी मंत्री मंगल पांडे ने सरकार के कार्यों को गिनवाया.

बेतिया से दीपक कुमार की रिपोर्ट--