गणतंत्र दिवस 2025 : पाकुड़ में मंत्री संजय प्रसाद यादव ने किया झंडोत्तोलन
Edited By:
|
Updated :26 Jan, 2025, 02:50 PM(IST)
Reported By:
पाकुड़ : झारखंड के श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने 76 वें गणतंत्र दिवस पर पाकुड़ के रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और तिरंगे को सलामी दी. इस मौके पर पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार, एसपी प्रभात कुमार समेत कई अलाधिकारी मौजूद रहे.
इधर विभिन्न विभागों द्वारा भव्य झाकियां भी निकाली गई. मंत्री संजय प्रसाद यादव एवं एसपी प्रभात ने स्टेडियम स्थल में परेड का निरीक्षण किया. साथ ही परेड में अच्छे प्रदर्शन करने वाले को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.