गांव में खुशी का माहौल : बोधगया के सबलपुर में सरकारी स्कूल न होने पर ताइवान की संस्था ने खोला स्कूल, होगी नि:शुल्क शिक्षा

Edited By:  |
gaaw mai khushi ka mahol gaaw mai khushi ka mahol

बोधगया : बिहार के बोधगया प्रखंड संसाधन केन्द्र से 6 किलोमीटर दूरी पर बसाढी पंचायत के सबलपुर गाँव में एक भी सरकारी स्कूल न होने से बच्चों की शिक्षा पर बुरा असर पड़ रहा था. ताइवान के हंग ची sung फ़ाउंडर ने अपने टीम के साथ सबलपुर गाँव में बुद्धा ऑल नाम का स्कूल का उद्घाटन किया.

इस मौके पर बीटीएमसी के सदस्य के अलावा विभिन्न बौद्ध मठों के बौद्ध भिक्षु और स्थानीय लोग मौजूद थे.

ताइवान के हंग ची संग ने बताया कि वो बोधगया घूमने के लिए आए थे. करीब दो साल पहले यहां पहुंचे तो देखा कि इस गांव के छोटे बच्चे को पढ़ने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता है. शिक्षा में कमी न हो, इसके लिए कुछ करने का मन बनाया.

उन्होंने बताया कि जहाँ भगवान बुद्ध की ज्ञान प्राप्ति हुई थी और यहाँ ज्ञान के नाम से बोधगया पूरा विश्व में प्रसिद्ध है और यहाँ के बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने के लिए काफ़ी दूर जाना पड़ता है तथा यहाँ के बच्चों को अच्छा शिक्षा प्राप्त करने के लिए सतीश कुमार को ज़िम्मेदारी सौंपी गई है ताकि कोई भी छात्र शिक्षा से वंचित न रहे.

इसलिए ताईवान के टीम के साथ बोधगया में बुद्धा ऑल नाम के स्कूल को खोला गया है.

भगवान बुद्ध के नाम से स्कूल का नाम बुद्धा ऑल इसलिए रखा गया है ताकि सभी लोग गरीब हो या अमीर पढ़ाई कर सके.

बोधगया से मनोज सिंह की रिपोर्ट--