बिहार पंचायत चुनाव का चौथा चरण 20 अक्टूबर को : पटना DM-SSP ने बिहटा में की बैठक, असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर के निर्देश

Edited By:  |
Fourth phase of Bihar Panchayat elections on October 20   Patna DM-SSP held a meeting in Bihta Fourth phase of Bihar Panchayat elections on October 20   Patna DM-SSP held a meeting in Bihta

PATNA : चौथे चरण में 20 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर पटना डीएम और एसएसपी ने बिहटा में तमाम सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की है। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसको लेकर तमाम अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गये हैं।

बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021के तीन चरणों का मतदान एवं मतगणना समाप्त होने के बाद अब चौथे चरण की तैयारी में पटना जिला प्रशासन जुटा हुआ है। जिले के बिहटा एवं दुल्हिनबाज़ार प्रखण्ड में चौथे चरण में पंचायत चुनाव को लेकर पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह और पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने तमाम सेक्टर पदाधिकारी एवं पटना पुलिस के तमाम अधिकारी के साथ बिहटा स्थित बाजार समिति परिसर में बैठक की।

बैठक में चौथे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर तमाम जानकारियां डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह और पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने तमाम प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी को दी। खासकर चुनाव के दरमियान असामाजिक तत्व एवं हगांमा करने वाले लोगों पर खासकर नजर रखी जायेगी।


Copy