छात्रा से गैंगरेप मामले में चार गिरफ्तार : सुसाइड के बाद चारो आरोपी थे फरार
रांची: बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. वारदात को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैै. आरोपियों ने बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाकर अपनी दोस्त छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. जिससे आहत होकर छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. छात्रा ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था. पुलिस को मिले नोट में आरोपियों और घटना के बारे में जिक्र किया गया था. पुलिस ने वारदात में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गैंगरेप की वारदात 6 मार्च को हुई थी. वारदात के बाद से आरोपी 25 वर्षीय छात्रा को आए दिन प्रताड़ित करते थे. बीती 5 मई की रात उसने अपने ही घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा की मां ने पुलिस में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
आरोपियों को पकड़ने के लिए किया SIT का गठन
सदर थाना में मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर सिटी एसपी के द्वारा पुलिस अधीक्षक सदर सजीव बेसरा के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया. टीम ने टेक्निकल सेल और बरामद सुसाइड नोट के आधार पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपी आनंद मिंज, तरुण किंडो, शशि उरांव, जेम्स बा से पुलिस ने पूछताछ की. चारों आरोपियों ने मृतक छात्रा से बर्थडे पार्टी के दौरान बुलाकर गैंग रेप करने के जुर्म को कुबूल किया.
बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की थी छात्रा
रांची सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली और मृतका बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की छात्रा थी. उसके दोस्त आनंद मिंज ने 6 मार्च की रात रांची के कोकर इलाके में पार्टी के बहाने छात्रा को मिलने के लिए बुलाया था. छात्रा के पहुंचने से पहले ही सभी आरोपियों ने जमकर शराब पी थी. जब छात्रा वहां पहुंची तो शराब के नशे में धुत्त आनंद मिंज, तरुण किंडो, शशि उरांव और जेम्स बा ने बारी-बारी से उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. आरोपियों ने छात्रा को घटना के बारे में किसी को बताने पर उसे बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी गई.वह उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित भी कर रहे थे. दोस्तों के द्वारा की गई दगाबाजी से आहत होकर छात्रा ने 5 मई की रात अपने ही घर के कमरे में फांसी के फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली थी.