अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई : नवादा वन विभाग की टीम ने अभ्रक खनन माफिया को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
Forest department team arrested mica mining mafia Forest department team arrested mica mining mafia

NAWADA:-जिले में अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.इस कड़ी में डीएफओ ने नेतृत्व में कुंभियातरी जंगल में सघन अभियान चलाया गया.जिसमें दो अभ्रक़ खनन माफिया गिरफ्तार किया गया है और दो कॉम्प्रेसर लगे ट्रैक्टरों को गया जब्त किया गया है.


मिली जानकाररी के अनुसार रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत स्थित कुंभियातरी के घने जंगलों में डीएफओ संजीव रंजन के नेतृत्व में जिला रिजर्व पुलिस बलों की सहायता से अभ्रक खनन माफियाओं के विरुद्ध छापेमारी की गई।इस दौरान प्रशिक्षु डीएफओ श्रेष्ठ कृष्णा एवं रेंजर मनोज कुमार भी मौजूद रहे।छापेमारी के दौरान अभ्रक खनन में संलिप्त दो कॉम्प्रेसर लगे ट्रैक्टरों को जब्त किया गया एवं दो खनन माफियाओं को भी गिरफ्तार किया गया।


प्रशिक्षु डीएफओ श्रेष्ठ कृष्णा ने बताया कि विगत कुछ दिनों से कुंभियातरी के घने जंगली क्षेत्र में अभ्रक खनन की सूचना मिल रही थी।प्राप्त गुप्त सूचना का सत्यापन कर वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया।जिसके बाद एक विशेष टीम गठित की गई।गठित टीम में वन विभाग के पदाधिकारियों के अलावे जिला मुख्यालय से स्वाट बल मौजूद रहे।प्रशिक्षु डीएफओ ने कहा कि छापेमारी के दौरान अभ्रक़ खनन में जुटे दर्जनों लोग पुलिस बल को देखकर भागने लगे।हालांकि इस दौरान दो खनन करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया गया।साथ ही अभ्रक खनन में उपयोग किये जाने वाले कॉम्प्रेसर लगे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है.