20 फीट गहरे कुएं में गिरा हाथी : वन विभाग बाहर निकाला के प्रयास में जुटे

Edited By:  |
Reported By:
Forest department is trying to get it out Forest department is trying to get it out

सरायकेला:- कोल्हान के चांडिल वन क्षेत्र अधीन आंडा गांव में चौका पालना एलीफेंट ड्राइंग टीम द्वारा एलीफेंट को ड्राइंग कराने दौरान एक छः फिट का हाथी सूखा कुआ में गिरा। रात भर हाथी अपने साथी को ना पाकर अंधेरे कुएं में तड़पते हुए चिहड़ाने लगा जिसे आसपास के दर्जनों गांव के ग्रामीण भायवित हो गए।




घटना अंडा गांव के रोहिन सिंह मुंडा के घर के सिंचाई कुआ में 20 फिट नीचे, छः फिट का हाथी भागने के दौरान गिर पड़ा और हाथी को गंभीर रूप में घायल बताया जा रहा है। एक तरफ ठंड और दूसरी ओर घायल हाथी का 20 फिट नीचे गिरना लोगो को हैरान कर रहा है।



आस पास के लोगो ने बताया कि गजराज के झुंड में 15 से 20 हाथी हैं। बता दे कि जयराम महतो चौका पालना टीम द्वारा गजराज की झुंड को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के मुनीबाबा जंगल की ओर खदेड़ रहा था उसी दौरान झुंड से एक हाथी सूखे कुआं में गिर गया।


आज सुबह चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी द्वारा जेसीबी मशीन के माध्यम से हाथी को निकालने के प्रयास में जुटे है। सैकड़ों ग्रामीण हाथी को देखने पहुंचे हैं,फिलहाल सभी हाथी को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं।