Patna News : पटना जिला के पूर्व लोक अभियोजक स्व गजेंद्र प्रसाद यादव की मनाई गई प्रथम पुण्यतिथि, अधिवक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

Edited By:  |
First death anniversary of former Public Prosecutor of Patna district, late Gajendra Prasad Yadav was celebrated, advocates paid tribute. First death anniversary of former Public Prosecutor of Patna district, late Gajendra Prasad Yadav was celebrated, advocates paid tribute.

पटना। जिले के पूर्व लोक अभियोजक रहे स्व.गजेंद्र प्रसाद यादव की प्रथम पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला अधिवक्ता संघ पटना के द्वारा आयोजित किया गया। जिला अधिवक्ता संघ के हॉल न-1 में शाम चार बजकर चालीस मिनट से कार्यक्रम की शुरुआत स्व.गजेंद्र बाबू के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गणमान्य न्यायिक पदाधिकारीगण समेत बार के वरिष्ठ एवं सम्मानित अधिवक्तागण शामिल हुए।

अधिवक्ताओं ने रखे अपने-अपने विचार

इस मौके पर स्व.गजेंद्र बाबू के सुपुत्र व स्टेट बार कॉन्सिल के पूर्व सदस्य अधिवक्ता पंकज कुमार उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में सभी अधिवक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखते हुए सर्वसम्मति से पटना बार में आने वाले दिनों में स्व.गजेंद्र बाबू की एक प्रतिमा स्थापित करने के लिए अधिवक्ताओं ने सहमति दी।

कार्यक्रम में शामिल हुए कई अधिवक्ता

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता जनार्दन राय, विशेष लोक अभियोजक श्याम नंदन कुमार सिंह उर्फ संतोष, ऐडवोकेट मीना कुमारी,स्टेट बार कॉन्सिल सदस्य ऐडवोकेट नीतू झा, ऐडवोकेट सैयद इमरान ग़नी, संघ निवर्तमान महासचिव अशोक कुमार यादव, ऐडवोकेट सत्यप्रकाश, ऋषिकेश नारायण सिन्हा,पंकज कुमार,अधिवक्ता कन्हैया जी, प्रो बोनो ऐडवोकेट संतोष कुमार, ऐडवोकेट बरखा रानी,ऐडवोकेट महेश रजक,रंजय कुमार गौरव, युवा नेता राकेश कुमार, अधिवक्ता बल्लू यादव,अधिवक्ता अजय यादव, एडवोकेट अजीत कुमार,विकास कुमार, आदित्य राज समेत कई अन्य गणमान्य अधिवक्तागण शामिल रहे।