BIG NEWS : छापा मारने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे जवान, सुपारी किलर समेत दो गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

Edited By:  |
Reported By:
Firing on the police team that went to raid Firing on the police team that went to raid

KHAGARIA :खगड़िया के बेलदौर थाना क्षेत्र में गोगरी SDPO रमेश कुमार की अगुवाई में छापेमारी करने गई पुलिस पार्टी पर फायरिंग हुई है, जिसमें पुलिस अधिकारी और जवान बाल-बाल बचे हैं। हालांकि, इस दौरान पुलिस ने सुपारी किलर समेत दो बदमाशों को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ दबोचने में सफलता हासिल की हैं।

छापा मारने गई पुलिस टीम पर फायरिंग

पुलिस ने मौके से एक रिवॉल्वर, दो देसी कट्टा, 20 चक्र जिंदा कारतूस, खोखा, एक बाइक और दो सेट मोबाइल जब्त किया है। एसपी राकेश कुमार की माने गिरफ्तार बदमाशों में पिंटू कुमार सुपारी किलर है, जो मधेपुरा के ठेकेदार पवन राय की हत्या में भी शामिल था।

फिलहाल गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट और डकैती के कई मामले मधेपुरा और खगड़िया जिले के थानों में दर्ज हैं।