Mahakumbh Mela 2025 : महाकुंभ मेले में फिर लगी आग, मची अफरा-तफरी, सुल्तानपुर से एक संदिग्ध गिरफ्तार, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Edited By:  |
 Fire broke out again in Maha Kumbh Mela  Fire broke out again in Maha Kumbh Mela

Mahakumbh Mela 2025 :प्रयागराज में लगे महाकुंभ 2025 का आज 13वां दिन है लेकिन एकबार फिर इस मेले में आग लग गयी, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह महाकुंभ क्षेत्र में सेक्टर-2 के पास दो गाड़ियों में आग लग गई, जिसके बाद आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत आग पर काबू पा लिया।

महाकुंभ मेले में फिर लगी आग

अग्निशमन कर्मियों की माने तो एक गाड़ी में आग लग गयी थी, जिसकी वजह से पास में ही खड़ी दूसरी गाड़ी भी धू-धूकर जल गयी। गौरतलब है कि इससे पहले 19 जनवरी को भी महाकुंभ में अगलगी की बड़ी घटना हुई थी। इस हादसे में 180 टेंट जलकर राख हो गये थे। बॉलीवुड के मशहूर गायक गुरु रंधावा ने शुक्रवार को महाकुंभ में स्नान किया। उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि "मां गंगा में पवित्र स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

सुल्तानपुर में एक संदिग्ध गिरफ्तार

वहीं, इस बीच महाकुंभ मेले में हाईअलर्ट जारी किया गया है। कॉल इंटरसेप्ट, सर्विलांस के जरिए सुरक्षा एजेंसियों ने एक मैसेज पकड़ने के बाद सुल्तानपुर से एक संदिग्ध को उठाया है। यूपी के सुल्तानपुर में पकड़े गए इस युवक का नाम मान सिंह बताया जा रहा है। यह पंजाब का रहने वाला है।

पास से मिली फर्जी आईडी

सुल्तानपुर में सुरक्षा एजेंसियों की पकड़ में आए इस युवक के पास फर्जी आईडी मिली है। साथ ही महाकुंभ से जुड़े दस्तावेज, फोटो और वीडियो मिले हैं। पंजाब के रहने वाले इस युवक के पकड़े जाने के बाद NIA, ATS, IB समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी करते हुए इससे पूछताछ शुरू कर दी है।

CM योगी का आज प्रयागराज दौरा

इधर, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज पहुंच रहे हैं, जहां वे मौनी अमावस्या स्नान से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। अनुमान है कि इस दिन 8 से 10 करोड़ लोग स्नान के लिए पहुंच सकते हैं। योगी अखिल योगी महासभा में शामिल होंगे। साथ ही कल्याण सेवा आश्रम में कल्याणदास जी महाराज (अमरकंटक) से मुलाकात करेंगे। फिर विश्व हिंदू परिषद शिविर में संत सम्मेलन में शिरकत करेंगे।