किसान का बेटा बनेगा DOCTOR : NAWADA के पवन को नीट परीक्षा में मिली सफलता..

Edited By:  |
Reported By:
Farmer's son Pawan will become a doctor, passed NEET exam Farmer's son Pawan will become a doctor, passed NEET exam

रजौली(नवादा)- किसान के बेटे का डॉक्टर बनने का सपना पूरा होने जा रहा है..नवादा जिला के रजौली अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र के सिरदला प्रखंड क्षेत्र के चौबे पंचायत की भलुआ गांव के किसान रविरंजन कुमार के पुत्र पवन कुमार ने नीट परीक्षा पास कर ली है.पवन की सफलता से उनके माता-पिता के साथ ही आस-पास के लोग भी खुश हैं..क्योंकि उनके इलाके का लड़का अब डॉक्टरी की पढाई करने वाला है.पवन की नीट में ऑल इंडिया रैंकिंग में 4812 वां स्थान प्राप्त किया है।


बताते चलें कि नीट पास युवक पवन जवाहर नवोदय विधालय रेवार पकरीबरावां से मैट्रिक तक की पढ़ाई की है। 2023 में ही प्रयागराज राज में जवाहर नवोदय विद्यालय से इंटर की पढाई की है.इस दौरान परव नीट की तैयारी भी कर रहे थे।कशिश न्यूज से बात करते हुए पवन ने बताया कि वह एमबीबीएस की डिग्री लेने के बाद चिकित्सा क्षेत्र में सर्जन बनकर देश की सेवा करने चाहते हैं।वहीं नीट परीक्षा पास करने का सारा श्रेय माता रंजू प्रभा, पिता रवि रंजन कुमार, दादा रामलखन महतो,दादी सोना देवी को दिया कि इनलोगों के पढाई के प्रति हमेशा प्रेरित किया

पवन के पिता का मुख्य पेशा खेती है।परीक्षा का परिणाम आने के बाद बड़ी संख्या में गांव के लोग पवन के घर पर जाकर बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं.


Copy