फर्जी इन्कम टैक्स अधिकारी बन उड़ाया माल : लाखों के कैश और जेवरात लेकर फरार, ताकती रह गई पुलिस

Edited By:  |
Reported By:
FARJI INCOME TAX ADHIKARI BAN UDAYA MAAL FARJI INCOME TAX ADHIKARI BAN UDAYA MAAL

लखीसराय : इस वक़्त की बड़ी खबर आ रही है बिहार के लखीसराय से जहां फर्जी इन्कम टैक्स अधिकारी बन 6 की संख्या में आए लूटेरों ने लाखों रूपये कैश और जेवरात पर हाथ साफ़ कर चलते बने।

मामला लखीसराय के कबैया थाना क्षेत्र के जमुई मोड़ के समीप की है जहां फर्जी इन्कम टैक्स अधिकारी बन 5 की संख्या में आए लूटेरों ने बालू ठिकेदार के घर से 25 लाख कैश और 10 लाख का जेवरात लेकर फरार हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही कबैया थाना मौके पर पहुंची है और जांच में जुटी है। जानकारी मिल रही है कि सभी अपराधी स्कार्पियो पर सवार होकर आये थे।

पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई। घटना की सूचना मिलते हीं कबैया थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फूटेज को खंगाल आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है। बताया जा रहा है कि सोमवार की दोपहर संजय सिंह के घर स्कार्पियो पर सवार पांच पुरूष और दो महिलाएं पहुंचीं और घर मे हथियार की बात कह कर जांच शुरू कर दिया।

वहीँ जब घर वालो ने इसका विरोध किया तो इनकम टैक्स अधिकारी का हवाला देते हुए गोदरेज का चाबी लिया और गोदरेज से 25 लाख नगद लाखों का आभूषण अपने साथ ले गए।