फरार अभियुक्त बना उप मुखिया : पुलिस को भनक तक नहीं लगी, अब पीठ थपथपा रही पुलिस

Edited By:  |
farari ban gya up mukhiya farari ban gya up mukhiya

वैशाली : वैशाली की महुआ पुलिस खुद की पीठ थपथपा रही है...क्योंकि उसने तो आर्म्स एक्ट के मामले में फरार उप मुखिया को कानून के शिकंजे में लाया है...पुलिस अपना पीठ थपथपा रही है कि .. क्योंकि उसने तो इतने महीनों से फरार उप मुखिया को पकड़ लिया है...

जब आप पूरी कहानी को जानेंगे तो आप भी कहेंगे कि आखिर पुलिस के काम करने का तरीका क्या है...जब अपराधी अपराध करके फरार ही हो जाए...और पुलिस लाख हाथ पैर मारने के बाद भी उसे पकड़ ना पाए...और जब चाहे अपराधी अपने मन मुताबिक सरेंडर करे..तो भला ऐसी पुलिस से आप अपनी सुरक्षा की आस कैसे लगा सकते हैं...

अब जरा मामले को जानिए..अभी हाल ही में खत्म हुए पंचायत चुनाव में आर्म्स एक्ट का एक फरारी आरोपी खुद को उप मुखिया का कैंडिडेट घोषित करता है...इतना ही नहीं पुलिस की नाक के नीचे अपने समर्थकों को गोलबंद भी करता है...फिर उप मुखिया बन भी जाता है...और फिर अपनी सारी मुरादों को पूरी कर वो पुलिस के सामने सरेंडर भी कर देता है...इतना ही नहीं आरोपी ने पुलिस के सामने अपने पद की शपथ भी ली..

इधर पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है...कि आखिरकार उसने इतने महीनों से फरार आरोपी को पकड़ लिया... है ना हैरान होने वाली बात...जी हां..यही तो सच्चाई है...अब सरेंडर कर चुका उप मुखिया कह रहा है कि उसे तो साजिश के तहत फंसाया गया है...उसने तो पीड़ित की उल्टे मदद ही की थी...लेकिन पुलिस ने उसे ही फंसा दिया...अब पुलिस से जब सवाल पूछे जा रहे हैं तो वो चुप है...

जाहिर है जवाब देने के लिए उसके पास कुछ है भी नहीं...लेकिन इस बीच लोग यह सवाल पुलिस से जरुर पूछ रहे हैं...कि आखिर किन हालातों में आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहा...और अपने सारे काम निबटाकर अपनी मर्जी से सरेंडर कर गया...


Copy