नीट-2024 पेपर लीक घोटाला : मास्टरमाइंड सिकंदर यादवेंदू तक पहुंची ईओयू, जानिये क्या है रांची कनेक्शन ?
Edited By:
|
Updated :22 Jun, 2024, 06:17 PM(IST)
राजधानी रांची के बरियातू में है घर, हरमू में है बेटे का दुकान
रांची.नीट-2024 पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड सिकंदर यादवेंदु का कनेक्शन झारखंड की राजधानी रांची से भी है. बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की टीम मामले की जांच करने शनिवार को रांची पहुंची. प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी के बरियातू में सिकंदर यादवेंदु का घर है. हरमू स्थित इनफीनीटी स्पोर्ट्स नामक दुकान सिकंदर के बेटे होमी आनंद का है. यह दुकान भारत माता चौक के पास है. सिकंदर राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद का करीबी बताया जाता है. चारा घोटाले में जब लालू प्रसाद रांची जेल में थे, तब सिकंदर यादवेंदु उनसे मुलाकात कर अपनी नजदिकियां बढ़ायी थी. इस सिलसिले में इओयू की टीम ने देवघर से छह लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी नालंदा जिले के रहनेवाले हैं.
रांची से दीपक कुमार की रिपोर्ट