एकला चलो की राह पर चंपाई सोरेन : बोले- न किसी दल को तोड़ेंगे और न ही किसी पार्टी से जुड़ेंगे
सरायकेला : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को गम्हरिया पहुंचे. गम्हरिया पहुंचने पर चंपाई सोरेन का महिलाओं ने भव्य अभिनंदन किया.
इस अवसर परमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि अब नए अध्याय का पृष्ठभूमि तैयार हो गया.पूर्णविराम जल्द लगेगा. सरकार से बगावत करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपनी राह अलग कर लिया है. इसी कड़ी में दिल्ली से लौटने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कोल्हान दौरे पर हैं और क्षेत्र की जनता का मिजाज टटोल रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को पूर्व सीएम गम्हरिया पहुंचे. यहां पूर्व मुख्यमंत्री का महिलाओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया और हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा होने का भरोसा दिलाया.
पूर्व मुख्यमंत्री ने एक बार फिर से साफ कर दिया है कि वे ना तो संगठन तोड़ने जा रहे हैं और ना ही वे पार्टी के किसी कार्यकर्ता को किसी प्रकार का सब्जबाग दिखाकर अपने पास बुलाने जा रहे हैं. वे एकला चलो के राह पर हैं और किसी अच्छे साथी की तलाश में हैं. जल्द ही इसका खुलासा भी होगा, संयम रखें. वहीं मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी बात सीएम हेमंत सोरेन से नहीं हुई है न ही वे अब झामुमो का रुख करेंगे. उन्होंने कहा कि जो प्यार और सम्मान क्षेत्र की जनता का मिल रहा है, यह उनके लिए काफी है. नए अध्याय की पटकथा लिखी जा चुकी है. जल्द ही इस पर पूर्णविराम लगेगा. इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा,जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल,झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष रंजीत प्रधान,विधायक प्रतिनिधि सानंद कुमार आचार्य,20 सूत्री अध्यक्ष छाया कांत गोराई,गम्हरिया प्रखंड प्रमुख अनीता टुडू,आदित्यपुर नगर झामुमो अध्यक्ष दीपक मंडल व अन्य मौजूद रहे.