एक शख्स ने की पत्नी की हत्या : पुलिस ने आरोपी पति को किया अरेस्ट, घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद

Edited By:  |
ek shakhsa ne ki patni ki hatya ek shakhsa ne ki patni ki hatya

गुमला : खबर है गुमला की जहां चैनपुर मुख्यालय के बाजार टांड़ के पास बुधवार की रात पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया वहीं आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. हत्या में प्रयुक्त चापड़ जब्त कर लिया गया है.


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अमित टोप्पो का अपनी पत्नी मंजुला टोप्पो से पिछले कई महीनों से मनमुटाव चल रहा था और मंजुला अपने मायके रामपुर में रह रही थी. घटना के दिन शाम पांच बजे अमित अपनी पत्नी को रामपुर से अपने घर ले आया और इसी दौरान रात 9.30 बजे किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. विवाद के बाद गुस्से में अमित ने घर में रखे धारदार चापड़ से अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं आरोपी अमित टोप्पो को भी गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चापड़ को भी जब्त कर लिया.


मामले में इंस्पेक्टर बैजू उरांव ने बताया कि हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.