JHARKHAND NEWS : बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू करने की कवायद तेज
बोकारो: बोकारो स्टील नेबोकारो एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू करने की कवायद एक बार फिर से शुरू कर दी गई है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के द्वारा लाइसेंस निर्गत करने में दिए गए ऑब्जेक्शन को लेकर बोकारो स्टील के टाउन एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट द्वारा एयरपोर्ट की बाउंड्री से सटे 100 कमरे के एलोरा हॉस्टल को तोड़ने काम आज से शुरू कर दिया गया है. बोकारो स्टील के अधिकारी जेसीबी लेकर घर और बाउंड्री सहित अन्य स्ट्रक्चर को तोड़ने में जुटे हुए हैं.
हॉस्टल में रहने वाले वैध लोगों और सर्वे सेटेलमेंट के कार्यालय को बोकारो स्टील द्वारा क्वार्टर भी उपलब्ध करा दिया गया है. लेकिन अबभी कुछ लोग यहां अनाधिकृत रूप से रह रहे हैं.बोकारो स्टील टीए डिपार्टमेंट के एजीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि हवाई अड्डा से उड़ान सेवा शुरू करने के लिए यह कार्रवाई चल रही है. ये जगह खाली कराए जाने के बाद बाउंड्रीवॉल का भी निर्माण कराया जाएगा.