Jharkhand News : देवघर में शिक्षा विभाग के लिपिक हड़ताल पड़, कई काम प्रभावित

Edited By:  |
Education department clerks go on strike in Deoghar Education department clerks go on strike in Deoghar

देवघर शिक्षा विभाग में कार्यरत लीपिक दो सूत्री मांगों को लेकर पिछले 12 अगस्त से हड़ताल पर चले गए हैं. झारखंड राज्य मुफस्सिल लिपिक मोर्चा के बैनर तले 50 से अधिक हड़ताल पर चले गए हैं. कचहरी परिसर में पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर गए.

लिपिकों की मांग है कि झारखंड राज्य के सभी लिपिक को न्यूनतम ग्रेड पे नियुक्ति तिथि से 2400 किया जाए. सभी विभागों में कार्यरत लिपि का एक समान सेवा शर्त एवं प्रोन्नति नियमावली लागू की जाए. कचहरी परिसर में झारखंड राज्य मुफस्सिल लिपिक मोर्चा के बैनर तले जिले के सभी मुफस्सिल कार्यालय, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय, जिला शिक्षा अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय और सभी उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिपिक 12 अगस्त अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. हड़ताल पर जाने से कई काम प्रभावित हो रहे हैं.