ED Raid in Bihar : RJD के पूर्व विधायक और सीनियर IAS अधिकारी पर कसा ED का शिकंजा, एकसाथ कई ठिकानों पर मारी रेड
PATNA :इस वक्त एक और बड़ी खबर आ रही है कि राजधानी पटना में ईडी ने छापा मारा है। ईडी ने बिहार के वरिष्ठ IAS अधिकारी संजीव हंस के 7 ठिकानों पर एकसाथ रेड मारी है। ईडी ने उनके इनकम टैक्स स्थित कार्यालय में भी छापा मारा है।
ED ने कसा शिकंजा
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक आरजेडी के झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव के भी कई ठिकानों पर ईडी की रेड हुई है। बताया जा रहा है कि मधुबनी में भी ईडी ने रेड मारी है। आपको बता दें कि संजीव हंस के साथ-साथ आरजेडी के पूर्व विधायक गुलाब यादव के ऊपर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया था। मामला कोर्ट में भी चल रहा है।
ईडी की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। मधुबनी, पटना समेत ईडी कुल 12 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। संजीव हंस के पटना स्थित दो ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। वहीं, गुलाब यादव के झंझारपुर स्थित गंगापुर, पटना और पुणे के आवास पर एक साथ ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पूर्व विधायक और IAS के खिलाफ एक्शन लिया है। पूर्व विधायक गुलाब यादव की पत्नी अंबिका गुलाब यादव स्थानीय निकाय क्षेत्र से MLC हैं, जबकि उनकी बेटी बिंदु गुलाब यादव जिला परिषद की अध्यक्ष हैं।