ED के समन के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे CM : हाईकोर्ट से मामले में हस्तक्षेप करने का किया आग्रह
Edited By:
|
Updated :23 Sep, 2023, 10:43 AM(IST)
Reported By:
रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन चौथे समन के बाद भी आज ईडी दफ्तर नहीं पहुंचेंगे. जमीन घोटाला मामले में ईडी ने चौथी बार समन जारी कर सीएम को ईडी ऑफिस पूछताछ के लिए बुलाया है. सीएम ने ईडी के समन के खिलाफ हाईकोर्ट में अर्जी दी है.
ईडी के समन के खिलाफ मुख्यमंत्री झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. सीएम ने हाईकोर्ट से मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री ने याचिका की कॉपी ईडी ऑफिस भेजा है. ऐसे में अब यह तय हो गया है कि मुख्यमंत्री आज ईडी दफ्तर नहीं जायेंगे.
मुख्यमंत्री ईडी के दूसरे समन के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंच गये थे. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सीएम को उच्च न्यायालय जाने का निर्देश दिया था.