डुमरी उपचुनाव में मतगणना की तैयारी पूरी : 8 सितंबर को सुबह 8 बजे से शुरु होगी मतगणना, सुरक्षा का चाक-चौबंद व्यवस्था

Edited By:  |
Reported By:
dumri upchunaw mai matgananaa ki taiyari puri dumri upchunaw mai matgananaa ki taiyari puri

गिरिडीह : डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है. गिरिडीह मुख्यालय के कृषि बाज़ार परिसर को मतगणना केंद्र बनाया गया है. कल सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. यहां बनाये गए वज्रगृह में सभी 373 बूथों का ईवीएम रखा गया है. यहां थ्री लेयर सुरक्षा की व्यवस्था है. जिसमें सीआरपीएफ, जैप और जिला पुलिस के जवान को नियुक्त किया गया है.


डुमरी उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को हुए मतदान के बाद अब 8 सितंबर को मतगणना के लिए तैयारी की जा रही है. मंगलवार को हुए शांतिपूर्ण मतदान में कुल 64.84 प्रतिशत वोटिंग हुई. मतगणना के लिए पचंबा स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति के परिसर को बनाया गया है.


बता दें कि 8 सितंबर को डुमरी उपचुनाव का मतगणना कार्य होगा. इसके लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर लिया गया है. वज्रगृह के लिए प्रशासन की ओर से त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. गुरुवार को गिरिडीह हेडक्वार्टर डीएसपी संजय राणा और साइबर डीएसपी ने मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

बता दें कि राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद खाली हुए इस सीट पर उपचुनाव कराया गया है.