डुमरी उपचुनाव : वोट डालकर निकल रहे लोगों ने बताया, किन किन मुद्दों को ध्यान में रखकर क्षेत्र की जनता कर रहे मतदान

Edited By:  |
Reported By:
dumri upchunav dumri upchunav

गिरिडीह : डुमरी उपचुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान केन्द्रों पर बड़ी संख्या में मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. मतदान केंद्र में बुजुर्ग, युवा एवं महिलाएँ अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आ रही है.



पोलिंग बूथ पर वोट डालकर निकल रहे लोगों ने बताया कि किन किन मुद्दों को ध्यान में रखकर क्षेत्र की जनता वोट डाल रही है. महिलाओं ने बताया कि हम उन्हें वोट दे रहे हैं जो गरीबों के हक में काम करेगी, बच्चों को रोजगार देगी, गांव की सड़कों को बनवाएगी. वहीं बुजुर्गों का कहना है कि सभी विकास करने की बात करते हैं लेकिन विकास सीमित क्षेत्र में ही होता है. लेकिन जो सम्पूर्ण क्षेत्र का विकास करेगी उसे ही वोट दिया जा रहा है. वहीं युवा शिक्षा के क्षेत्र में विकास हो इसे ध्यान में रख कर मतदान कर रहे हैं. अन्य ऐसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों को ध्यान में रखकर वोटिंग की जा रही है.