JHARKHAND NEWS : डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो ने किया दो विद्यालय भवनों का शिलान्यास


एक करोड़ चार लाख की लागत से बनने वाले विद्यालय भवन छात्रों के लिए होंगे सहायक
बोकारो: बोकारो जिले के डुमरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नावाडीह प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय सुरही और उत्क्रमित मध्य विद्यालय भलमारा में नए विद्यालय भवनों का शिलान्यास डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो ने किया। झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत दोनों विद्यालयों में एक करोड़ चार लाख रुपये की लागत से भवन का निर्माण किया जाएगा।
उच्च विद्यालय सुरही में आठ कमरों का निर्माण होगा, जबकि उत्क्रमित मध्य विद्यालय भलमारा में छह कमरों का निर्माण किया जाएगा। दोनों भवनों का निर्माण 9 महीने के भीतर पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक जयराम कुमार महतो ने कहा, "विद्यालय भवन के निर्माण से छात्रों को पढ़ाई में हो रही परेशानियों में कुछ राहत मिलेगी। शिक्षा के बिना जीवन में कोई दिशा नहीं होती, और यही कारण है कि हम शिक्षा के क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान दे रहे हैं।"