दुमका में 3 साइबर क्रिमिनल अरेस्ट : कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बनकर लगाया लाखों का चूना, कई स्मार्टफोन बरामद

Edited By:  |
Reported By:
dumka me 3 cyber criminal arest dumka me 3 cyber criminal arest

DUMKA : खबर है दुमका से जहां पुलिस टीम ने 3 साइबर क्रिमिनल को अरेस्ट कर लिया है। पूछताछ के दौरान अपराधियों ने बताया कि कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बनकर लोगों को ठगा करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से कई स्मार्टफोन, लैपटॉप बरामद किया है।

मामला दुमका जिला के मसलिया थाना इलाके से है जहाँ पुलिस ने तीन साइबर क्रिमिनल को पकड़ा है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बन कर उनलोगों ने लाखों की ठगी की है। ये सभी मोबाइल ऐप के माध्यम से आवाज बदल कर लोगों को दिग्भ्रमित कर अपने चंगुल में फंसाया करते थे।

गिरफ्तार किये गए आरोपियों में से एक का काम था की वह उनके अकाउंट में आए पैसे को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर जिससे बैंक वाले भी इस पैसे को नहीं वसूल सकते हैं।

वहीँ साइबर DSP ने मामले की जानकारी देते हुए कहा है कि अब लिंक के माध्यम से साइबर क्रिमिनल आसानी से पैसे को मिनटों में उड़ा दिया करते हैं। सभी आम जनों से आग्रह होगा कि वैसे आए लिंक को टच ना करके ही साइबर अपराध से बच सकते हैं।


Copy