DRM ने मधुपुर स्टेशन का किया निरीक्षण : कहा, मधुपुर में यात्री खुविधा को लेकर रेल मंत्रालय द्वारा दी गई 46 करोड़ की स्वीकृति
Edited By:
|
Updated :04 Oct, 2024, 04:38 PM(IST)
Reported By:
मधुपुर : आसनसोल रेलमंडल के डीआरएम चेतनानन्द सिंह ने शुक्रवार को मधुपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान रेल संपत्तियों का भी जायजा लिया. डीआरएम ने स्टेशन परिसर,विश्रामागार, लॉबी रुम,रिटायरिंगरुम,सुलभ कॉम्पलेक्स सहित बचाव व सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
इस मौके पर डीआरएम चेतनानन्द सिंह ने कहा कि रेल मंत्रालय यात्री सुविधा व स्वच्छता को लेकर गंभीर है. मधुपुर में यात्री खुविधा को लेकर रेल मंत्रालय द्वारा46करोड़ की स्वीकृति दी गयी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही गोड्डा-आनन्द विहार ट्रेन इस रुट पर चलेगी जिसका ठहराव मधुपुर स्टेशन में भी होगा.