DRM मनीष कुमार गुप्ता पहुंचे गोड्डा स्टेशन : स्टेशन के अमृत भारत स्टेशन के रुप में हो रहे कार्यों का किया निरीक्षण
गोड्डा : मालदा रेलवे डिविजन के DRM मनीष कुमार गुप्ता बुधवार को गोड्डा रेलवे स्टेशन का दौरा किया. इस दौरान DRM ने गोड्डा स्टेशन के अमृत भारत स्टेशन के रुप में हो रही कार्यों की बारीकी से निरीक्षण किए. वहीं इस दौरान स्टेशन पर कार्यों में देरी और गुणवत्ता के अनुरूप कार्य नहीं किए जाने पर अधिकारियों को फटकार लगाये.
डीआरएम ने गोड्डा स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन के साथ साथ वॉशिंग पीट साहित अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने अमृत भारत स्टेशन को मार्च तक पूर्ण करने की बातें कही. वहीं गोड्डा से और अन्य स्टेशनों के लिए ट्रेन चालू किए जाने को लेकर कहा किगोड्डा में कोचिंग डीपू बनने के बाद ही संभव हो पाने की बातें कही.क्योंकि भागलपुर स्टेशन पर बहुत ज्यादा लोड कंजेस्टेट होने के कारण रेल की रखरखाव नहीं हो पा रहा है. साथ ही गोड्डा पीरपैंती नई रेल लाइन को जल्द ही कार्य शुरु करनी की बात कही.