BIG NEWS : चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, यात्रियों की सूझबूझ से बची जान, CPR देकर दिया नया जीवनदान


गढ़वा : झारखण्ड के गढ़वा में बड़ा हादसा टल गया है। जी हां, गढ़वा से रांची जा रही राजा साहब बस में बड़ा हादसा टल गया, जब चलती बस के चालक वीरेंद्र पाण्डेय को अचानक हार्ट अटैक आ गया। बस उस वक्त 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तहले नदी के पुल को पार कर रही थी। पुल से नदी की गहराई करीब 20-25 फीट थी, ऐसे में किसी भी अनहोनी की आशंका से यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, बस चालक वीरेंद्र पाण्डेय ने हिम्मत नहीं हारी और किसी तरह बस को सड़क किनारे रोक दिया लेकिन इसके तुरंत बाद वह स्टीयरिंग पर ही अचेत हो गए।
यात्रियों की त्वरित कार्रवाई ने बचाई जान
उस वक्त बस में 50-60 यात्री सवार थे। जैसे ही चालक अचेत हुआ, यात्रियों ने तुरंत मदद के लिए प्रयास शुरू कर दिए। गढ़वा के यात्री मनीष तिवारी ने तुरंत गढ़वा के चिकित्सक डॉ. निशांत सिंह से फोन पर संपर्क किया। डॉक्टर ने CPR (Cardiopulmonary Resuscitation) देने की सलाह दी। इस पर गढ़वा के ही युवक राजीव भारद्वाज, उपेंद्र सिंह (कंडक्टर) और संतोष कुमार ने चालक को CPR देना शुरू किया।
राजीव भारद्वाज ने चालक के सीने पर पंपिंग करना शुरू किया और मुंह से सांसें दीं। लगातार आधे घंटे तक CPR जारी रहा। इस दौरान कुछ सेकेंड के लिए चालक की सांसें और नाड़ी पूरी तरह बंद हो गई थीं लेकिन CPR की वजह से उसकी जान बच गई। इस पूरी घटना का 22 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें यात्रियों को चालक की जान बचाते हुए देखा जा सकता है।
डॉक्टरों ने कहा - CPR समय पर देने से बची जान
बाद में यात्री मनीष तिवारी ने अपने भाई अमित तिवारी को कार लेकर बुलाया, जिसमें चालक को तुरंत मेदिनीनगर स्थित नारायण सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचाया गया। इस संबंध में नारायण सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टर सचिन का कहना है कि "अगर CPR समय पर नहीं दिया जाता तो चालक की जान बचाना मुश्किल था। यात्रियों की जागरूकता और तत्परता की वजह से उनकी जान बच सकी। अब उनकी हालत स्थिर है और खतरे से बाहर हैं।"
वहीं, गढ़वा के चिकित्सक डॉ. निशांत सिंह ने भी इस घटना पर कहा कि यात्रियों ने ठीक समय पर CPR देकर एक जिंदगी बचा ली। उन्होंने यात्रियों को CPR जैसी प्राथमिक चिकित्सा सीखने की सलाह दी।
यात्रियों के साहस की सोशल मीडिया पर तारीफ
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। लोग गढ़वा के इन बहादुर यात्रियों की जमकर सराहना कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि "गढ़वा के युवाओं ने मिसाल पेश की है। CPR जैसी तकनीक जानकर हम किसी की जान बचा सकते हैं।"
जानिए क्या है CPR और कैसे देता है जीवन
CPR (Cardiopulmonary Resuscitation) एक ऐसी आपातकालीन तकनीक है, जो अचानक दिल का दौरा पड़ने या सांस रुकने की स्थिति में जीवन बचाने में मदद करती है। इसमें सीने पर दबाव (Chest Compressions) और मुंह से सांस (Mouth-to-Mouth Breathing) दी जाती है।विशेषज्ञों के अनुसार हार्ट अटैक के 3-5 मिनट के भीतर अगर सही CPR दिया जाए तो मरीज की जान बच सकती है इसलिए हर व्यक्ति को इस तकनीक की जानकारी होनी चाहिए।
गढ़वा में हुआ यह हादसा दिखाता है कि थोड़ी सी जागरूकता और त्वरित निर्णय किसी की भी जान बचा सकता है। राजीव भारद्वाज और अन्य यात्रियों की सूझबूझ ने बस चालक की जिंदगी बचा ली। यह घटना CPR के महत्व को भी दर्शाती है और हमें यह सीख देती है कि आपातकालीन स्थितियों में घबराने की बजाय सही कदम उठाने से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है।
(गढ़वा से धर्मेन्द्र की रिपोर्ट)