डॉक्टरों की हड़ताल : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं झासा के संयुक्त नेतृत्व में चिकित्सक की एकदिवसीय हड़ताल कल सुबह 6:00 बजे से
जमशेदपुर : जमशेदपुर के डॉक्टर 1 मार्च को हड़ताल पर रहेंगे. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं झासा के संयुक्त नेतृत्व में डॉक्टरों की एकदिवसीय हड़ताल बुधवार को सुबह 6:00 बजे से शुरू होकर 24 घंटे तक रहेगी.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी डॉक्टर सौरभ चौधरी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि चिकित्सक अपनी पुरानी लंबित मांगों को लेकर झारखंड के सभी जिलों में हड़ताल पर रहेंगे.
उन्होंने बताया कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को अभी तक लागू नहीं किया गया है. जिसके कारण पिछले 2 सप्ताह में 7 से अधिक घटनाएं डॉक्टरों के साथ हुई है. हाल के दिनों में डॉक्टरों को जान से मारने की धमकी, डॉ. से दुर्व्यवहार, मारपीट आदि घटनायें होती रही है.
उन्होंने कहा कि इमरजेंसी सेवा को हम बहाल रखेंगे. इसके कारण हम जानते हैं कि मरीजों को काफी परेशानी होगी.इसके लिए हम खेद व्यक्त करते हैं,लेकिन सरकार को चेतावनी के लिए यह जरूरी है कि हम24घंटे कार्य बहिष्कार का निर्णय लिए हैं.