Bihar News : DM विशाल राज ‌और‌‌ रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन इच्छित भारत के द्वारा कड़ाके की ठंड में सैकड़ों बुजुर्गों के ‌बीच कंबल वितरण किया गया

Edited By:  |
DM Vishal Raj and the Chairman of the Red Cross Society, Ichhit Bharat, distributed blankets to hundreds of elderly people during the biting cold weat DM Vishal Raj and the Chairman of the Red Cross Society, Ichhit Bharat, distributed blankets to hundreds of elderly people during the biting cold weat

डेस्क:- किशनगंज पूरे बिहार में इन दिनों शीतलहर का कहर जारी है,जिससे कई जिले'कोल्ड जोन' में तब्दील हो चुके हैं। इसी कड़ी में बिहार के दार्जिलिंग के नाम से मशहूर और नेपाल-बांग्लादेश की सीमा से सटे किशनगंज जिले में भी ठंड का भारी प्रकोप देखा जा रहा है। दार्जिलिंग में हो रही बर्फबारी के कारण यहां चल रही बर्फीली हवाओं ने सीमांचल जिला किशनगंज के गरीबों और बुजुर्गों का हाल बेहाल कर दिया है।


बढ़ती ठंड और बुजुर्गों की समस्या को देखते हुए आज 11 जनवरी के देर संध्या को बिहार सरकार के उद्योग मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल और इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी किशनगंज के चियरमेन इच्छित भारत और जिले के जिला पदाधिकारी विशाल राज ‌की ओरसे निशुल्क कंबल वितरण किया गया ताकि जरूरतमंद लोग इस ठंड में अपनी जान बचा सके इस महत्वपूर्ण मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिन मिक्की साहा, समाज सेवी कमलेश शर्मा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अनिल सिंह, असीन बाबू आदि लोग मौजूद थे। और कंबल पाने वाले बुजुर्गों के चेहरे पर राहत की मुस्कान देखी गई।


किशनगंज से शम्भु कुमार