ये क्या हुआ ! : DJ की धुन पर मस्ती में जा रहे थे बाराती..तभी दबंगों ने कर दिया हमला..फिर रूक गई शादी

Edited By:  |
DJ ki dhun per masti kar rahe the barati..tabhi dabango ne lathi dande se kar diaya hamla kj rukwa di shadi DJ ki dhun per masti kar rahe the barati..tabhi dabango ne lathi dande se kar diaya hamla kj rukwa di shadi

Gaya:-बड़ी खबर गया से है.. यहां शादी के लिए निकली बारातियों का डीजे की धुन पर किया जा रहा डांस गांव के कुछ दबंगो को बर्दाश्त नहीं हुआ और इन दबंगों ने दूल्हे के भाईू समेत कई बारातियों की लाठी डंडे से पिटाई करके घायल कर दिया,जिसके बाद बिना शादी किए ही दूल्हा बारात लेकर वापस चला गया और दुल्हन की शादी रूक गई..इस घटना के वजह से दुल्हन के परिवार वाले हैरान परेशान हैं और उन्हौने थाना में आवेदन देकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

शादी के दौरान दबंगई का यह मामला गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के सरैया गांव का है.मिली जानकारी के अनुसार जिले के परैया इलाके से बाराती आई थी और दूल्हा के भाई समेत युवा बाराती डीजे की धुन पर दुल्हन के घर तरफ डांस करते हुए मस्ती में जा रहे थे.इसी दौरान रास्ते में गांव के कुछ शरारती युवक बाराती में घुसकर डीजे की धुन पर जबरन नाचने लगे। इस बात को लेकर बारातियों और गांव के युवकों के बीच तू-तू मैं मैं शुरू हो गई। बात बिगड़ने लगी तो सराती पक्ष के लोग मौके पर पहुंच कर युवकों को समझा-बुझा कर शांत करा दिया। लेकिन कुछ ही देर बाद दबंगों ने आकर बाराती के साथ लाठी डंडे से हमला कर दिया.हमला करने वालों में रामदेव यादव,पूजन यादव, मुनीव जी, मुनारिक यादव, गणेश यादव, नंद लाल यादवख् सुरेंद्र यादव,चंदन यादव के अलावा कई अन्य ग्रामीणों का नाम लिया जा रहा है.इस हमले में दूल्हा का भाई समेत कई बाराती घायल हो गया,जिसके बाद खुशी का माहौल तनावपूर्ण हो गया और बाराती पक्ष बिना शादी किए ही वापस लौट गए.गांव के ही दबंगों की करतूत से दुल्हन के परिवार का लाखो का समान बर्बाद हो गया और उसकी शादी भी रूक गई.दुल्हन के परिजनों ने थाना में आवेदन देकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

इस मामले में खिजरसराय थानेदार ने कहा कि शिकायत के बाद पुलिस ने गांव जाकर छानबीन की है.घायलों का फर्द बयान लेकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा और फिर सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी