दिनेश गोप की रिमांड अवधि 1 दिन और बढ़ा : रिमांड अवधि खत्म होने पर PLFI सुप्रीमो को NIA के विशेष अदालत में किया गया पेश

Edited By:  |
Reported By:
dinesh gope ki rimand awadhi 1 din aur barha dinesh gope ki rimand awadhi 1 din aur barha

रांची : NIA ने पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को एनआईए के विशेष अदालत में पेश किया. आज उसकी 4 दिनों की रिमांड अवधि खत्म हो गई थी. एनआईए ने कोर्ट से 1 दिन का रिमांड अवधि बढ़ाने की आग्रह किया जिसे कोर्ट ने स्वीकारते हुए दिनेश गोप का रिमांड अवधि 1 दिन और बढ़ा दिया है. 1 दिन और पूछताछ करने के बाद कल उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.


गौरतलब है कि विगत 21 मई को एनआईए ने पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को गिरफ्तार किया था. उसके बाद पहले 8 दिन के रिमांड और फिर दोबारा 4 दिन का रिमांड पर लेकर पूछताछ की और कई महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में हथियार एवं गोलियां बरामद की और पीएलएफआई से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है.