DIG ने किया गेस्ट वेरिफिकेशन सिस्टम एप लॉन्च : सरायकेला में अब होटलों में ठहरने वाले लोगों की होगी ऑनलाइन मॉनिटरिंग
सरायकेला : जिले में होटल में रहने वाले सभी प्रकार के लोगों का वेरिफिकेशन अब गेस्ट वेरिफिकेशन सिस्टम एप के जरिए होगा. इससे जिला पुलिस को विभिन्न मामलों में अनुसंधान के क्रम में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. उन्हें होटल में रहने वाले लोगों की डाटा एवं सभी प्रकार के विवरण ऑनलाइन उपलब्ध हो सकेंगे.
जमशेदपुर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के तत्वावधान में आदित्यपुर के होटल क्रूज में होटल व्यवसाय से जुड़े सभी लोग एवं जिला पुलिस की उपस्थिति में गेस्ट वेरिफिकेशन सिस्टम का शुभारंभ किया गया. इसमें डीआईजी मनोज रतन चौथे,सरायकेला एसपी मुकेश लुनायत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इस बैठक में मुख्य रूप से होटल व्यवसाय से जुड़े सभी व्यवसायियों को आग्रह किया गया है कि होटल में आने वाले सभी लोगों का ऑनलाइन एप गेस्ट वेरिफिकेशन सिस्टम में एंट्री करें.
डीआईजी ने कहा है कि गेस्ट वेरिफिकेशन सिस्टम एप में डाटा अपलोड होने के बाद जिला पुलिस एनआईसी के माध्यम से इसे मॉनिटरिंग कर सकते हैं और पुलिस के लिए यह काफी लाभकारी होगी. विभिन्न मामलों में अनुसंधान के क्रम में पुलिस को काफी सहूलियत होगी.
जमशेदपुर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष रविश रंजन ने कहा कि होटल में कमरा बुकिंग के दौरान रहने वाले लोगों का रियल टाइम फोटो एवं सभी प्रकार के डाटाबेस प्राप्त हो जाएगी.