चोरी के कई मामलों का खुलासा : धनबाद पुलिस के शिकंजे में 4 चोर, 65 ग्राम सोना और 550 ग्राम चांदी बरामद
धनबाद जिले में लगातार हो रहे चोरी की घटना को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अपराधियों की धरपकड़ किया जा रहा था,इसी क्रम झरिया के जोरापोखर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जोरापोखर पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर जोरापोखर तालाब के पास चार अपराधियों को पकड़ा है. पकड़े गए आरोपी चोरी का माल का हिस्सा बटवारा कर रहे थे.
जोड़ापोखर पुलिस ने बताया की कई थाना इलाके में लगातार चोरी की घटना हो रही थी. जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान 4 अपराधी पकड़े गये. इनमे धनु अंसारी, सद्दाम अंसारी , चुनमुन उर्फ नोसाद, मो नसीम अंसारी शामिल थे. वहीं उन लोगों के पास से 2 लाख रुपए, 65 ग्राम सोना, 550 ग्राम चांदी, पांच मोबाइल और एक बाइक बरामद किया गया है. जोड़ापोखर इंस्पेक्टर राजेश प्रसाद ने बताया कि इन पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं जिसकी अभी जांच चल रही है. वहीं जांच के क्रम में दो से ढाई लाख रुपये नगर बरामद किए गए हैं,65 ग्राम सोना और चांदी आधा किलो जिसमे पायल चांदी का सिक्का, पांच मोबाइल फोन, बरामद किया गया है. वहीं इन सभी पर कई थानों में चोरी का मामला दर्ज है. सभी थाना से संपर्क कर चोरी की घटना की जानकारी ली जा रही है।
धनबाद से कुंदन की रिपोर्ट..