धनबाद में भी भीषण गर्मी का कहर जारी : हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं का बिजली व पानी की कटौती से रहना हुआ मुश्किल
धनबाद : झारखंड समेत देश के कई भागों में हीट वेब का प्रकोप जारी है. वहीं धनबाद जिले में भी लगातार बढ़ती गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आकड़ा को पार कर पिछले कई सालों के गर्मी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
ऐसे में धनबाद के कई हॉस्टल में रहने वाली बाहर शहर से आकर अपनी पढ़ाई पूरा करने वाली छात्राओं को भी इस गर्मी से काफी परेशानी हो रही है. धनबाद के हाउसिंग कॉलोनी स्थित जय माता दी गर्ल्स हॉस्टल में पढ़ने वाली छात्राओं का कहना है कि इस प्रचंड गर्मी के कारण उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है. बिजली न के बराबर रहता है और पानी की समस्या भी लगातार बनी हुई है. ऐसे में सही समय पर पढ़ाई करना मुश्किल हो रहा है. गर्मी के कारण कई छात्राओं की तबीयत अक्सर खराब होते रहता है. ऐसे में किस तरह से इस गर्मी से बचाव किया जा सके और खुद को सुरक्षित रखा जा सके इस पर कोई भी समाधान अब तक निकल कर सामने नहीं आ रहा है. क्योंकि धनबाद में बिजली लगातार बाधित रहने के कारण पढ़ाई पूरी ठप हो चुकी है. अपने सिर पर पानी डालकर कैसे भी छात्र यहां रह रही हैं और उन्हें काफी परेशानी हो रही है. इसको लेकर छात्राओं ने आग्रह किया है कि जल्द इन सभी समस्याओं का निवारण हो.. और वहीं छात्राओं ने इस गर्मी से बचाव हेतु सभी से आग्रह किया है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए जाएं जिससे हमारा पर्यावरण हरियालियों से भरा हो और हमें इस प्रचंड गर्मी से राहत मिले.