धनबाद में आंगनवाड़ी केंद्र में मिला एक्सपायरी दवा : बीडीओ ने कहा, जांच कर की जाएगी आगे की कार्रवाई
धनबाद: बड़ी खबर धनबाद से है जहां जिले के पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत के चुरूरियाटांड़ स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में 2 साल पूर्व एक्सपायर हो चुका गरीबों को मिलने वाली विटामिन दवाइयां एवं अन्य दवाइयां बड़े पैमाने पर फेंका मिला है. मामले की सूचना के बाद बीडीओ ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.
बता दें कि पूर्वी टुंडी प्रखंड के चुरूरियाटांड़ में डायरिया के प्रकोप से काफी लोग बीमार हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप कर रही है. इसी क्रम में टीम जब आंगनबाड़ी केंद्र गई तो काफी मात्रा में एक्सपायरी दवाइयां मिली. इसकी सूचना मिलने पर जब मीडियाकर्मी वहां पहुंचने लगे तो स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा साक्ष्य को छुपाने का प्रयास किया गया. लेकिन सभी एक्सपायरी दवा कैमरे में कैद हो गई. वहीं मामले में पूर्वी टुंडी के प्रखंड विकास पदाधिकारी अमृता सिंह ने कहा कि अभी इसकी जानकारी मिली है. इसको लेकर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इससे साफ है कि आंगनबाड़ी केंद्र से गरीबों को दी जाने वाली दवा नहीं बांटा जाता है और अंत में एक्सपायर होकर बर्बाद हो जाता है. अब देखना है कि मामला सामने आने के बाद क्या कार्रवाई होती है.
पूर्वी टुंडी धनबाद से नित्यानंद मंडल की रिपोर्ट----