धनबाद स्थित अस्पताल में अनोखी शादी : इलाजरत प्रेमी ने प्रेमिका की मांग भरा सिंदूर, बांधा मंगलसूत्र, मरीज बने शादी के गवाह

Edited By:  |
dhanbad isthit aspataal mai anokhi shadi dhanbad isthit aspataal mai anokhi shadi

धनबाद : कोयलांचल धनबाद स्थित SNMMCH में इलाज मरीजों का होता है लेकिन प्यार में घायल हुए प्रेमी को प्रेमिका का जीवन भर साथ रहने का इलाज हो गया.

मंदिर हो या कोर्ट या फिर थाना में प्रेमी जोड़े की शादी रचाने की खबरें अक्सर सुनने को मिलती है. लेकिन ऐसा शायद ही आपने सुना होगा कि किसी प्रेमी जोड़े ने अस्पताल में शादी रचाई हो. लेकिन ऐसा हुआ है. धनबाद के SNMMCH अस्पताल में इलाजरत प्रेमी से प्रेमिका ने शादी रचाई है. प्रेमी के हाथ में स्लाइन लगी थी. स्लाइन लगी हाथ से ही प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा और मंगलसूत्र भी पहनाया. अस्पताल के मरीज इस शादी के गवाह बने और बेड शादी का मंडप.

बता दें कि SNMMCH अस्पताल में एक अनोखी शादी देखने को मिली. जिसमें बेड पर पड़े प्रेमी आलोक वर्मा ने अपनी प्रेमिका रीना से शादी रचाई. अस्पताल के बेड पर ही उसने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा और स्लाइन लगी हाथ से मंगलसूत्र भी पहनाया.

दरअसल निरसा के कुमारधूबी के रहने वाले आलोक वर्मा और वहीं की रहने वाली रीना के बीच पिछले दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. लेकिन रीना के परिवार वालों को यह रिश्ता पसंद नहीं था. जिस कारण रीना शादी से इनकार कर रही थी. आलोक,रीना को मनाने की काफी कोशिश की. लेकिन वह राजी नहीं हुई. इसके बाद आलोक ने जब साथ जीना नहीं तो अकेले मर जाने का फैसला लिया. जिसके बाद आलोक ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. आलोक के द्वारा जहर खाने के बाद उसके परिजनों नेSNMMCHअस्पताल में भर्ती कराया.

वहीं आलोक के दोस्तों से रीना को इस घटना की जानकारी लग गई. वह काफी परेशान हो गई. साथ जीने मरने की कसमें,जो दोनों ने साथ में किए थे. उसके जेहन में दौड़ने लगी. इसके बाद रीना सारे रिश्ते तोड़कर भागते हुए अस्पताल पहुंची और रीना के परिवार वाले उसे रोकने की काफी कोशिश की. लेकिन प्रेम के आगे किसी का जोर कहां चलता है. अस्पताल पहुंचने पर रीना को आलोक बेड पर पड़ा मिला. हाथों में स्लाइन लगी हुई थी. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे से लिपट के रो पड़े. फिर क्या था दोस्तों ने प्रेमिका के लिए शादी का जोड़ा मंगलसूत्र और सिंदूर लाए. फिर अस्पताल के बेड पर ही दोनों जीवन के परिणय सूत्र में बंध गए.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट---