पटना नगर निगम की अपील : 12 घंटे की मूसलधार बारिश के बावजूद सक्रिय रही नगर निगम व बुडको की टीमें, 207 से अधिक शिकायतों का समाधान

Edited By:  |
Reported By:
Despite 12 hours of torrential rain, Municipal Corporation and Budco teams remained active, resolved more than 207 complaints. Despite 12 hours of torrential rain, Municipal Corporation and Budco teams remained active, resolved more than 207 complaints.

पटना-रविवार रात से लेकर सोमवार सुबह तक हुई लगभग12घंटे की लगातार भारी बारिश के बीच पटना नगर निगम एवं बुडको की टीमों ने जलनिकासी की दिशा में युद्धस्तर पर काम करते हुए उल्लेखनीय प्रयास किए। तेज बारिश के बावजूद नगर निगम के अधिकारी और कर्मी पूरी तरह अलर्ट मोड में शहर के विभिन्न इलाकों में डटे रहे और जलनिकासी सुनिश्चित की।

नगर निगम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार,विधानसभा,राजेंद्र नगर,मीठापुर,सब्जीबाग,बारी पथ,करबिगहिया,द्वारिकापुरी,बाईपास,दीघा,खेतान मार्केट,गांधी मैदान,एयरपोर्ट और बोर्ड कॉलोनी जैसे निचले क्षेत्रों से कुछ ही घंटों में पानी निकाल दिया गया।

शिकायतों पर तत्परता से हुई कार्रवाई

नगर निगम के टोल-फ्री नंबर155304पर सोमवार शाम3बजे तक207जलजमाव संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं,जिनमें से अधिकांश का समाधान त्वरित रूप से कर दिया गया है। शिकायतें मुख्यतः पाटलिपुत्र कॉलोनी,पाटलिपुत्र स्टेशन,कंकड़बाग और राजेंद्र नगर से प्राप्त हुईं।

नगर निगम के अनुसार, इन क्षेत्रों में जलनिकासी अपेक्षाकृत धीमी थी, लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था के तहत क्विक रिस्पांस टीमों द्वारा पंप लगाकर जलनिकासी की गई।


रात भर एक्टिव रहीं19क्विक रिस्पांस टीमें

पटना नगर निगम द्वारा गठित19क्विक रिस्पांस टीमें रातभर से एक्टिव रहीं और सभी वार्डों में लगातार जलनिकासी सुनिश्चित करती रहीं। निगम और बुडको के समन्वय से कार्य कर रही इन टीमों में वरिष्ठ पदाधिकारी और फील्ड कर्मचारी शामिल थे। वहीं,सभी संप हाउस की सतत निगरानी की जा रही है। वाटर लेवल की मॉनिटरिंग सीसीटीवी और वॉकी-टॉकी के माध्यम से लगातार की जा रही है। सभी संप हाउस पर तीनों शिफ्टों में कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है।

शिकायत के लिए जारी हेल्पलाइन

पटना नगर निगम ने आमजनों से अपील की है कि अगर उनके इलाके में जलजमाव की समस्या है तो टोल-फ्री नंबर155304पर संपर्क करें। नगर निगम की24x7हेल्पलाइन और क्विक रिस्पांस टीमें हर समय एक्टिव हैं और कुछ ही घंटों में समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया गया है।

पटनासे अंकिताकीरिपोर्ट