स्वैच्छिक रक्तदान शिविर : उपायुक्त ने रक्तदान कर शिविर का किया शुभारंभ ,डीडीसी,प्रशिक्षु आईएएस व सिविल सर्जन ने भी किया रक्तदान

Edited By:  |
Deputy Commissioner inaugurated the camp by donating blood, DDC, Trainee IAS and Civil Surgeon also donated blood. Deputy Commissioner inaugurated the camp by donating blood, DDC, Trainee IAS and Civil Surgeon also donated blood.

पलामू:- एमएमसीएच परिसर में स्थित ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे जिले के उपायुक्त शशि रंजन शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए,इस दौरान उन्होंने फीता काटकर व स्वयं रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। इसके बाद उप विकास आयुक्त रवि आनंद,सहायक समाहर्ता रवि कुमार व सिविल सर्जन समेत अन्य ने भी रक्तदान किया।

मौके पर उपायुक्त शशि रंजन ने रक्तदान शिविर में शामिल हुए रक्तदाताओं की भूमिका को सराहनीय व नेक कार्य बताते हुए उन सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र का वितरण किया। उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान एक नेक कार्य है और इस नेक कार्य में शामिल हुए हर व्यक्ति का विशेष महत्व है मेरी शुभकामनाएं हैं आगे भी ऐसे नेक कार्य करते रहें प्रशासन आप सबका हमेशा सहयोग करेगा। इसके अलावे उन्होंने कहा कि भविष्य में प्रत्येक ब्लॉक/सीएचसी स्तर पर भी इस तरह का रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।