DELHI NEWS : दिल्ली में बिहार कांग्रेस की बैठक खत्म, संगठन की मजबूती और आगे की रणनीति पर हुई चर्चा
दिल्ली : कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर शुक्रवार को चल रही बिहार कांग्रेस के नेताओं की बैठक समाप्त हो गई. बैठक में राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल एवं मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहे.
बिहार कांग्रेस के सभी विधायक मौजूद रहे. बिहार कांग्रेस के सांसद भी मौजूद रहे. बैठक में आगे की रणनीति को लेकर मंथन हुआ.
सूत्रों के अनुसार बिहार कांग्रेस के सभी विधायक मजबूती के साथ पार्टी के साथ खड़े हैं. सब कुछ सामान्य है. कांग्रेस की बैठक में संगठन की मजबूती और आगे की रणनीति पर चर्चा हुई है.
बिहार कांग्रेस की दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के बाद 6 विधायक एकजुट रहने पर सहमत हुए. बैठक में समन्वय समिति गठन और विधायक दल के नेता का चयन हाईकमान द्वारा करने पर सहमति हुई है. विधायकों ने राजद से गठबंधन पर भी असहजता जताई, जिससे पार्टी में चल रही खींचतान पर विराम लगता दिख रहा है.





