साइबर ठगी का खुलासा : DELHI और नवादा पुलिस ने एक करोड़ नगदी ,25 ATM कार्ड के साथ दो आरोपी को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
delhi and nawada police arested two cyber thugs with one crore cash and 25 atms. delhi and nawada police arested two cyber thugs with one crore cash and 25 atms.

रजौली(नवादा)--दिल्ली पुलिस और नवादा की रजौली पुलिस ने बड़े साइबर ठगी ममले का खुलासा किया है..और एक करोड़ से ज्यादा राशी ,16 मोबाइल एवं 25 एटीएम कार्ड के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है.

इस संबंध में रजौली थानेदार दरबारी चौधरी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम साइबर फ्रॉड के केस में अनुसंधान एवं छापेमारी को लेकर उनके पास पहुंची थी जिसके बाद रजौली थाना में पदस्थापित एसआई धीरज कुमार सिंह व एसआई अविनाश कुमार एवं सशस्त्र बल के साथ एक टीम बनाकर तकनीकी सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस के साथ रजौली थाना अंतर्गत तिलैया गांव में छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान तिलैया गांव निवासी प्रह्लाद कुमार के घर से नालन्दा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के कतरडीह गांव निवासी चन्दन कुमार को गिरफ्तार किया गया।वहीं अग्रतर छापेमारी के क्रम में कतरीसराय थाना क्षेत्र के छाछो बिगहा गांव निवासी कपिलदेव सिंह के पुत्र गोपाल कुमार को भी गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से नगदी एक करोड़ एक लाख रुपये के साथ 16 मोबाइल एवं 25 एटीएम कार्ड बरामद किया गया।वहीं क्राइम ब्रांच के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि बीते वर्ष 2022 के 1 दिसम्बर को दिल्ली क्राइम ब्रांच में मुंशी राम जैन के पुत्र जुगल किशोर जैन ने लिखित आवेदन देकर सायबर फ्रॉड के जरिये 58 लाख रुपये ठगने की बात बताई गई थी।जुगल किशोर जैन सीमेंट का थोक विक्रेता है।ठगों ने जुगल किशोर जैन को अल्ट्रा टेक सीमेंट कम्पनी का मालिक बनकर कॉल किया।साथ ही 200 रुपये प्रति बोरी की दर से सीमेंट बेचने का प्रस्ताव रखा।जिसको लेकर जुगल किशोर जैन द्वारा 58 लाख रुपये ठगों द्वारा बताए गए एकाउंट नम्बर पर भेज दिया गया,किन्तु डिलीवरी नहीं होने पर यह मामला पुलिस के पास दर्ज हुई।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की संलिप्तता अन्य साइबर ठगी मामलों में है।