BIG BREAKING : 'छोटे सरकार' अनंत सिंह पर जानलेवा हमला, इस गैंग ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में भारी तनाव
MOKAMA : इस वक्त एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि छोटे सरकार के नाम से मशहूर पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह पर जानलेवा हमला हुआ है। मोकामा प्रखंड के नौरंगा-जलालपुर गांव में मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह पर कुख्यात अपराधी सोनू-मोनू गैंग ने जबरदस्त फायरिंग की है। जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक अनंत सिंह के काफिले में शामिल एक शख्स को गोली लगी है।
छोटे सरकार अनंत सिंह पर जानलेवा हमला
इस फायरिंग में मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह बाल-बाल बच गए हैं। घटना के बाद नौरंगा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बाढ़ डीएसपी मौके पर कैंप कर रहे हैं। बताया जाता है कि सोनू-मोनू गैंग ने गांव के एक परिवार को जमकर पीटा और घर से बाहर कर ताला जड़ दिया।
गांव में भारी तनाव
इस मामले की सूचना पाकर अनंत सिंह भी पहुंचे, जिसके बाद अनंत सिंह को देख दोनों भाई फायरिंग करते हुए भाग खड़े हुए। इस गोलीबारी में छोटे सरकार बाल-बाल बच गए हैं। फिलहाल गांव में भारी तनाव व्याप्त है।
16 अगस्त को जेल से बाहर आए थे अनंत
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अनंत सिंह पर गोलीबारी की घटना के बाद नौरंगा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। बाढ़ डीएसपी मौके पर कैंप कर रहे हैं। बता दें कि 14 अगस्त को पटना हाईकोर्ट ने AK-47 और आवास से बुलेट प्रूफ जैकेट मिलने के केस में उन्हें बरी कर दिया था। पूर्व विधायक के खिलाफ अब एक भी केस पेंडिंग नहीं है। 16 अगस्त को अनंत सिंह जेल से बाहर आए थे।
(मोकामा से कमालुद्दीन की रिपोर्ट)