दरभंगा से सहरसा के बीच बनेगी नई रेल लाईन : मिथिला के लोगों को मोदी सरकार का तोहफा, सर्वे को मंजूरी

Edited By:  |
darbhanga to saharsa new rail line via laherisarai darbhanga to saharsa new rail line via laherisarai

PATNA- बिहार के मिथिला क्षेत्र में रहने वाले लोगों को केंद्र की मोदी सरकार ने बहुत बड़ा तोहफा दिया है। बताया जाता है कि दरभंगा के लहेरियासराय से सहरसा के बीच 100 किमी लंबी नई रेल लाइन का निमार्ण किया जाएगा। मोदी सरकार ने इस रेल रूट का सर्वे करवाने का फैसला लिया है। दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने बताया कि इस निर्माण को लेकर अगले महिने से सर्वे कार्य आरम्भ हो जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी शुरू से ही मिथिला के लोगों पर ध्यान देते रहे हैं। इससे पहले एयरपोर्ट, एम्स और एक्सप्रेस वे सहित कई सौगात वे हमलोगों को दे चुके हैं। इसी बीच उन्होंने दरभंगा से सहरसा के बीच नई रेल लाइन बन जाने से यहां के लोगों की किस्मत बदल जाएगी।

आइए जानते हैं क्या है रेल रूट

मुसहरिया-सहरसा (वाया- देकुली- उघरा- खैरा- बिठौली- शंकररोहार- हावीडीह- सजनपुर- कन्हैली— मलौल- कहुआ- जगदीशपुर -शिवनगरघाट- कोर्थ- कसरैर- पुनहद- 'घनश्यामपुर- लगमा- रसियारी- किरतपुर- तरवाड़ा- जमालपुर- मुसहरिया- महिषी तारास्थान-बनगांव )

बताते चले कि कुछ महिने पहले सहरसा से सुपौल होते हुए वाया झंझारपुर—सकरी होते हुए दरभंगा तक रेल परिचालन का शुभारंभ हो चुका है। इधर सकरी हसनपुर रेल रूट पर हरिनगर तक रेल परिचालन किया जा रहा है। दूसरी ओर खगड़िया से हसनपुर तक रेल परिचालन को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है। कुल मिलाकर कहा जाए तो आने वाले दिनों में मिथिला क्षेत्र को रेलवे कनेक्टिविटी का बहुत बड़ा तोहफा मिलने वाला है।

अगर आप कशिश न्यूज के व्हाट्सएप या फेसबुक ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करें... WHATTSAPP और FACEBOOK


Copy