दरभंगा में विजिलेंस की रेड : पूर्व मुखिया के दो ठिकानों पर विजिलेंस का छापा, जानिये पूरा मामला

Edited By:  |
DARBHANGA ME PURVA MUKHIYA KE THIKANO PR RAID DARBHANGA ME PURVA MUKHIYA KE THIKANO PR RAID

दरभंगा से बड़ी खबर है. यहां हरियठ पंचायत के पूर्व मुखिया रज्जी आलम के यहां विजिलेंस का छापा पड़ा है. आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी की जा रही है. पैतृक गांव हरियठ और निवास स्थान सारामोहनपुर में छापेमारी जारी है. कई दस्तावेज जमीन फ्लैट का कागजात बरामद होने की सूचना है.

बताया जा रहा है कि 20 सदस्यीय निगरानी की टीम ने दो जगहों पर छापेमारी कर रही है. जिसका नेतृत्व निगरानी विभाग के डीएसपी आदित्य राज कर रहे हैं. पूर्व मुखिया पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है. साथ ही सरकारी राशि के दुरूपयोग का भी आरोप है.